उत्तराखंड

बड़ी खबर : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय यहां हो गए नाराज, डीएम को लिखा पत्र

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइटों की बदहाली को लेकर चिंता जाहिर करते हुये डीएम को जांच के निर्देश दिये हैं।

टिहरी विधानसभा से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय चुनाव जीतने के बाद से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। उपाध्याय भ्रमण के दौरान क्षेत्र की तमाम समस्याओं से भी रूबरू हो रहे हैं । भ्रमण के दौरान अधिकांश सोलर लाइट बंद होने से नाराज विधायक ने इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि

” मैं चुनाव परिणाम उपरान्त लगातार गाँवों के भ्रमण पर हूँ।

अक्षय ऊर्जा हमारे यशस्वी प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्राथमिकताओं में है। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर Solar Lights काम नहीं कर रही हैं। यह अत्यन्त चिंतनीय विषय है।

अधिकतर Solar Lights जन प्रतिनिधियों को प्रदत्त विकास निधि से स्थापित की गयी हैं। इससे जन प्रतिनिधियों की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।

मेरा सुझाव है, संज्ञान लेकर इस गम्भीर अनियमितताओं के प्रकरण की जाँच आवश्यक प्रतीत होती है।

कृपया कार्रवाई अपरिहार्य है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button