उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर है । सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले सीएम होंगे।
बीजेपी थिंक टैंक पर इस बार किस तरह से प्लानिंग करता है, अगले कुछ घंटो में ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी। दरअसल पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश में पुष्कर सिंह धामी अपना ही गढ़ नहीं बचा पाए। सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आ ई है जहां उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी ही होंगे उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री।
उत्तराखंड में नई सरकार बनने को लेकर देहरादून से दिल्ली तक चल रही कवायदों के बीच बड़ी खबर यह है कि विधानमंडल दल की बड़ी बैठक से पहले विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा सूत्रों के हवाले से आ रही खबर की मानें तो चूंकि राज्य में होली का उत्सव 18 और 19 मार्च दो दिन रह सकता है। इसलिए 20 मार्च की शाम तक विधानमंडल दल अपना नेता चुन सकता है, लेकिन इससे पहले ही बीस मार्च को विधायकों को शपथ दिलाई जा सकती है।
विधानमंडल दल की बैठक के बाद केंद्रीय नेताओं राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में नये सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले रहे कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तराखंड लौट आने के बाद भाजपा के गलियारों से बड़ी खबर यह आ रही है कि प्रोटेम स्पीकर बनाए गए बंशीधर भगत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवा सकते हैं।
भाजपा कार्यालय में होने जा रही विधानमंडल दल की मीटिंग पहले 19 मार्च को होने के क़यास लग रहे थे, लेकिन भाजपा से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि होली के उत्सव को देखते हुए अब यह बैठक 20 मार्च की शाम तक होने की संभावना है। हालांकि अब भाजपा की तरफ से किसी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली में भाजपा हाईकमान उत्तराखंड की नयी सरकार और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन कर रहा है।
इसी सिलसिले में धामी और कौशिक के साथ कुछ अन्य नेता दिल्ली में थे, जो बुधवार शाम तक उत्तराखंड लौट आए। इसी गहमागहमी के बीच बंशीधर भगत के दिल्ली जाने की भी खबरें आई थीं, जिससे सियासी गलियारों में अटकलों का दौर चल रहा था, जो अब तक थमा नहीं है। 19 या 20 मार्च तक औपचारिक ऐलान के साथ ही तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।