बड़ी खबर : कर्मचारियों का विरोध, विधायक का आश्वासन, टिहरी में हलचल, जानिए क्या है मामला
बड़ी खबर : कर्मचारियों का विरोध, विधायक का आश्वासन, टिहरी में हलचल, जानिए क्या है मामला


नई टिहरी । अवस्थापना पुनर्वास खंड को हरिद्वार शिफ्ट करने की तैयारी से कर्मचारियों में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक किशोर उपाध्याय को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि खंड को अन्यत्र न ले जाया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि कुंभ कार्यों के लिए पहले से खंड मौजूद हैं, नई टिहरी से भी काम संचालित हो सकता है। विधायक ने मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।
आपको बता दे की विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई टिहरी में स्थापित अवस्थापना पुनर्वास खंड को हरिद्वार स्थानांतरित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस निर्णय से विभागीय कर्मचारियों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में बुधवार को सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों और कार्मिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय से मुलाकात की और खंड को हरिद्वार शिफ्ट न किए जाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने विधायक से कहा कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में अवस्थापना खंड कार्यरत हैं, ऐसे में केवल नई टिहरी के खंड को समाप्त कर हरिद्वार स्थानांतरित करना अनुचित है। बताया गया कि इस खंड को कुंभ कार्यों के लिए हरिद्वार भेजने की बात कही जा रही है, जबकि कुंभ कार्यों के लिए पहले से ही अलग खंड कार्यरत हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि देहरादून मुख्यालय से जोशीमठ, उत्तरकाशी आदि जनपदों के कार्य भी संचालित किए जाते हैं, तो नई टिहरी से ही हरिद्वार के कुंभ कार्यों का संचालन किया जा सकता है, क्योंकि इस खंड के तीन उपखंड पहले से ऋषिकेश में कार्यरत हैं और पूर्व में भी हरिद्वार–ऋषिकेश क्षेत्र के पुनर्वास कार्य इन्हीं के माध्यम से किए जाते रहे हैं।
विधायक किशोर उपाध्याय ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री को खंड को शिफ्ट न किए जाने के संबंध में पत्र भी लिखा गया है।
ज्ञापन देने वालों में राजीव नेगी (गढ़वाल मंडल उप महामंत्री), प्रदीप सजवाण (अध्यक्ष, सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ टिहरी), सतवीर पुंडीर (सचिव, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल), रजनीश सिंह, प्रियंका शीशपाल राणा, हरि प्रसाद काला, नरेश रावत, चंद्रवीर, भूपेंद्र, महेश पेटवाल, सुमन श्रीकोटी, संजीव कुमार, दिवाकर नौटियाल, दीपक नेगी, राजेश लाल, प्रशांत भद्री समेत अनेक कर्मचारी शामिल रहे।



