मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को राज्य खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने पीआरडी जवानों को बड़ा तोहफा दिया। इस घोषणा का पीआरडी के जवानों को काफी लंबे समय से इंतजार था।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीआरडी जवानों को साल में 300 दिन रोजगार देने का ऐलान किया। सीएम की इस घोषणा से पीआरडी जवानों और उनके परिवारों में खुशी का माहौल है। इसके अलावा सरकार ने पीआरडी जवानों के मानदेय में 70 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि की है। इससे उनके वेतन में 2100 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पीआरडी जवानों को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ भी दिया जाएगा।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि पीआरडी जवानों की ड्यूटी के दौरान पर मृत्यु होने पर उनके परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।