Tehri Garhwalसामाजिक

बड़ी खबर : नई टिहरी को मिलेगी नई पहचान, 1244 करोड़ की योजना से बौराड़ी बाजार का कायाकल्प

बड़ी खबर : नई टिहरी को मिलेगी नई पहचान, 1244 करोड़ की योजना से बौराड़ी बाजार का कायाकल्प

नई टिहरी (मुकेश रतूड़ी)

एडीबी सहायतित टिहरी लेक प्रोजेक्ट के तहत बौराड़ी स्थित हवा महल (ओपन एयर थिएटर) मार्केट के अपग्रेडेशन, पुनरोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके अंतर्गत चिन्हित 31 दुकानदारों/स्वामियों को परियोजना अवधि के दौरान तीन माह का क्षतिपूर्ति प्रतिकर प्रदान किया जाएगा।

करीब 1244 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत बौराड़ी आईएसबीटी का पुनर्निर्माण, सिटी सेंटर, कवर्ड मार्केट और हवा महल मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाना है। एडीबी टिहरी प्रोजेक्ट के मैनेजर आशीष कठैत ने बताया कि हवा महल मार्केट के 31 दुकानदारों को 2000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रतिकर दिया जाएगा। फिलहाल उन्हें दो माह का अग्रिम भुगतान 1.20 लाख रुपये प्रति दुकानदार प्रदान किया जा चुका है। यह कार्य लगभग तीन माह में पूरा किया जाएगा।

इसी क्रम में 20 जनवरी से कवर्ड मार्केट में भी पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यहां कुल 77 दुकानदारों को भी 2000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से क्षतिपूर्ति दी जाएगी। इस अवधि में दोनों बाजारों की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

परियोजना के तहत बाजारों में

रंग-रोगन व पेंटिंग

नई टाइल्स

सोलर पैनल की स्थापना

फायर सेफ्टी लाइन

विद्युत लाइनों का दुरुस्तीकरण

महापुरुषों की पेंटिंग, स्लोगन

शौचालयों को हाईटेक

जैसे कार्य किए जाएंगे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सजवाण ने बताया कि कवर्ड व हवा महल मार्केट बंद रहने के दौरान लोग ओपन मार्केट और नई टिहरी बाजार से खरीदारी करेंगे। उन्होंने विधायक किशोर उपाध्याय एवं पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा कि इस परियोजना से व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।

इनका कहना है

मोहन सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष

एडीबी सहायतित परियोजना से बौराड़ी बाजार का कायाकल्प होगा। बाजार सुंदर व सुव्यवस्थित बनेगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार आएगा।

किशोर उपाध्याय, विधायक टिहरी

टिहरी झील और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। एडीबी परियोजना के तहत रिंग रोड, डोबरा क्लस्टर सहित कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिससे नई टिहरी के बौराड़ी बाजार का समग्र विकास होगा और स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button