Tehri Garhwalउत्तराखंड
बड़ी खबर : मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के नए जिलाधिकारी, नितिका खण्डेलवाल को मिली टिहरी की कमान
बड़ी खबर : मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के नए जिलाधिकारी, नितिका खण्डेलवाल को मिली टिहरी की कमान

उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार का नया डीएम नियुक्त किया है। मयूर दीक्षित अब हरिद्वार जिले की कमान संभालेंगे।
वहीं, टिहरी के नए जिलाधिकारी के रूप में आईएएस नितिका खण्डेलवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिका खण्डेलवाल इससे पूर्व विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुकी हैं।
Advertisement...
इस बदलाव को शासन द्वारा प्रशासनिक दक्षता और जिलों के समुचित संचालन के उद्देश्य से उठाया गया कदम माना जा रहा है। जल्द ही दोनों अधिकारी अपने-अपने नए कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
इस प्रशासनिक फेरबदल के बाद दोनों जिलों में विकास योजनाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर नए दृष्टिकोण और कार्यशैली देखने को मिल सकती है।