बड़ी खबर : प्राथमिक शिक्षा विभाग में बड़ी भर्ती, 2100 सहायक अध्यापकों के पदों पर जल्द होगी नियुक्ति
बड़ी खबर : प्राथमिक शिक्षा विभाग में बड़ी भर्ती, 2100 सहायक अध्यापकों के पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

देहरादून, प्राथमिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के 2100 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के अनुसार, इनमें से 451 पद न्यायालय में विचाराधीन हैं, जबकि शेष 1649 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया जनपद कैडर के अनुसार जिला स्तर से की जाएगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में 3000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही पूरी की जा चुकी है।
विशेष बात यह है कि इस बार एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षु (2017–2019 बैच) को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। साथ ही, सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में जोड़ा गया है।
विभाग का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी प्राथमिक विद्यालयों में 100% शिक्षक तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इससे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।


