बड़ी खबर : विनोद टोडरिया की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई, डीएम ने अधिकारी का वेतन रोका, तलब किया स्पष्टीकरण
बड़ी खबर : विनोद टोडरिया की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई, डीएम ने अधिकारी का वेतन रोका, तलब किया स्पष्टीकरण

“जनता की समस्याएं सुनी गई, जनता के द्वार जाकर”
“जन शिकायतों का निस्तारण करने पहुंचा जिला प्रशासन तहसील देवप्रयाग”
“डीएम टिहरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया तहसील दिवस।”
“बेसहारा बच्चों का सहारा बना जिला प्रशासन”
“तहसील दिवस में डीएम टिहरी ने अनाथ बच्चों के भरण पोषण हेतु दिए आवश्यक निर्देश।
आज मंगलवार को तहसील सभागार देवप्रयाग में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल गढ़वाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस मौके पर पेयजल, सड़क, विद्युत, वन, राजस्व, पर्यटन, पशुपालन आदि अन्य विभागों से संबंधित 63 शिकायतें दर्ज की गई, इनमें अधिकांश शिकायतें पेयजल से संबंधित रही। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को सभी शिकायतों को जन समर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में राज्य आंदोलनकारी विनोद टोडरिया की शिकायत मुनेठ कर्णा देवी बदर गांव मोटर मार्ग के आपदा से काफी समय से बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ईई लोनिवि कीर्तिनगर का स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
तहसील दिवस में ग्राम बमाणा पो.ओ. खरसाड़ी, देवप्रयाग से पहुंची लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके दो नाती, पौते हैं, जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उनकी उम्र भी 65 वर्ष हो गई है, जिसके कारण अनाथ बच्चों के भरण पोषण में दिक्कत हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से बच्चों के पालन पोषण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीपीओ टिहरी एवं बीडीओ देवप्रयाग को वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए डीएम विवेकाधीन फंड से बच्चों को कवर करने हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर बच्चों को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सदस्य 40 गोर्तीकाण्डा पुष्पा रावत ने न्याय पंचायत दोबारी में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत करते हुए फूंका हुआ एटीएस को दिसंबर तक ठीक करवाने को कहा गया। इस पर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जल्द संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने की बात कही। इसके साथ ही फूंका हुआ एटीएस को दिसंबर तक ठीक करने एवं तब तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
वार्ड 01 के पार्षद राहुल कोठियाल ने तहसील।के समीप वान भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम और डीएफओ को संयुक्त सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया। इसके साथ ही जीएमवीएन के बंगले को चालू करने तथा देवप्रयाग पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड चढ़ाने हेतु सुलभ करने का अनुरोध किया, जिस पर डीटीडीओ और एसपी पोस्ट ऑफिस को उच्च स्तर पर पत्र प्रेषित करने को कहा गया।
जोग्याणा वनगढ़ के पूर्णानंद रतूड़ी ने शिकायत कि लोनिवि कीर्तिनगर ने जोग्याणा बैंड से चामल गांव तक सड़क निर्माण से फलदार वृक्ष, होज गुल, खेत का मुआवजा दिए जाने की मांग की, इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि, वन विभाग और राजस्व विभाग को संयुक्त विजिट कर संबंधित को क्षतिपूर्ति की जाए।
संस्थापक देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा गणेश भट्ट ने देवप्रयाग, कीर्तिनगर, हिंडोलाखाल थानों द्वारा किए जा रहे बाहरी राज्यों के लोगों के सत्यापन की डिजिटल प्रति ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराने तथा भल्ले गांव बाजार में आधार कार्ड से संबंधित दो दिवसीय कैंप लगाने मांग की गई, जिस पर सीओ नरेंद्रनगर और ईडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
प्रधान दनाड़ा बबली देवी ने जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत दनाड़ा में कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप जल्द जलापूर्ति करने का अनुरोध किया गया, जिस पर ईई जल निगम को 10 दिन के अंदर आवश्यक कार्यवाही कर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय दनाड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र व आवासीय भवनों के पीछे क्षतिग्रस्त पाइपलाइन बदलने एवं जल जीवन मिशन के तहत तीन धारा में बने सार्वजनिक टैंक से तीन धारा को जलापूर्ति करने तथा प्रधान भल्लेगांव ने जल जीवन मिशन के तहत अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान को शीघ्र शिकायतों का निस्तारण करने को कहा।
प्रधान दनाड़ा बबली देवी ने मसूण-दनाड़ा मोटर मार्ग के कटिंग कार्य एवं बरसात से दनाड़ा के आस पास के गांवों के क्षतिग्रस्त सार्वजनिक मार्ग का पुनर्निर्माण करने का अनुरोध किया, जिस पर लोनिवि को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
ग्राम आमणी के शशि प्रकाश भट्ट ने शिकायत कि पंचायत भवन के ऊपर नंगी विद्युत तार को ठीक करने तथा वार्ड 01 के पार्षद राहुल कोठियाल ने वार्ड को सीवरेज से जोड़ने का अनुरोध किया, जिस पर ईई विद्युत देवप्रयाग, ईई जल निगम, गंगा प्रदूषण इकाई, ईओ देवप्रयाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
उक्त के अतिरिक्त बिजली का पोल हटाने, रोड़ धसने से हो रही परेशानी, निराश्रित गौवंश हेतु गौशाला के प्रबंधकीय कार्य करने एवं गौशाला को भूस्खलन रोकथाम, मदिरा की दुकान को बस्ती से दूर करने, विभिन्न ग्रामीण मार्गों के आपदा से क्षतिग्रस्त होने, बागी हॉस्पिटल को उप जिला चिकित्सालय बनवाने, ग्राम पंचायत गोर्तीकाण्डा में बाघ का आतंक, नगर पंपिंग योजना के।लिए नया इंटेक बेल बनाने आदि अन्य समस्याएं रखी गई, जिन पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष देवप्रयाग ममता देवी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम देवप्रयाग नीलू चावला सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



