Tehri Garhwal

बड़ी खबर : सभासदों के विरोध का असर, चंबा नगर पालिका ने रद्द किए बिना बैठक जारी किए गए टेंडर

बड़ी खबर : सभासदों के विरोध का असर, चंबा नगर पालिका ने रद्द किए बिना बैठक जारी किए गए टेंडर

चंबा। नगर पालिका परिषद चंबा में बिना बोर्ड बैठक के 50 लाख 38 हजार रुपये के टेंडर स्वीकृत करने को लेकर सभासदों में भारी आक्रोश था आज शनिवार को सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला और अधिशासी अधिकारी (ईओ) से मुलाकात कर इस मामले में नाराजगी जताई और टेंडर निरस्त करने की मांग की।

सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने बताया कि बोर्ड बैठक के बिना इतने बड़े वित्तीय निर्णय लेना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर संदेह पैदा होता है।

Advertisement...

अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, 

सभासदों के विरोध के बाद पालिका अध्यक्ष शोभनी धनोला ने कहा कि भविष्य में बिना बोर्ड बैठक के कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा की पहले से जारी किए गए सभी टेंडर रद्द किए जाएंगे और आगे से सभी प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखे जाएंगे।

हालांकि इस पूरे मामले के बारे में अधिशासी अधिकारी (ईओ) को बार-बार फोन करने के बावजूद उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

बैठक में ये सभासद रहे मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, विक्रम चौहान, महेश पैन्यूली, गौरव फोन्दणी, अरविंद मखलोगा और दीपक सिंह गुणसोला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button