टिहरी में टूटा अवैध कब्जे का किला, पूर्व मंत्री का ठिकाना भी सील
टिहरी में टूटा अवैध कब्जे का किला, पूर्व मंत्री का ठिकाना भी सील

जिला मुख्यालय स्थित पूल्ड हाउस क्षेत्र में वर्षों से सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। दो दिनों तक चली इस कार्रवाई में प्रशासन ने 143 चिन्हित सरकारी भवनों में से 141 पर नियंत्रण हासिल कर लिया।
पूर्व मंत्री का आवास भी सील
इस कार्रवाई की सबसे बड़ी कार्रवाई उस वक्त देखने को मिली जब प्रशासन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के अवैध कब्जे वाले सी ब्लॉक, टाइप-3 भवन को सील कर दिया। बताया गया कि वह भवन पिछले तीन दशकों से उनके कब्जे में था।
न्यायालय के आदेश पर चली कार्रवाई
यह पूरा अभियान उच्च न्यायालय के निर्देश पर चलाया गया। शुक्रवार को पहले दिन 88 भवनों पर कब्जा लिया गया, जबकि शनिवार को बचे हुए 55 भवनों में से 53 को खाली कराया गया। शेष दो भवनों को खाली कराने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।
नोटिस के बाद लोगों ने छोड़ा भवन
ज्यादातर लोगों ने प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए नोटिस के बाद स्वयं ही भवन खाली कर दिए थे। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि रविवार तक सभी भवनों पर पूरी तरह से स्वामित्व प्राप्त कर लिया जाएगा।
एसडीएम टिहरी, संदीप कुमार ने बताया कि सरकारी भवनों पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या कोई प्रभावशाली व्यक्ति।