Tehri Garhwalअपराधउत्तराखंड
Big breaking : टिहरी से एक फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, जानिए…

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां फर्जी बीएएमएस डिग्री मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टिहरी के सत्यों से एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। मामले में आज एसआइटी ने 12वीं गिरफ्तारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार इमलाख से छह लाख रुपये में आरोपित ने डिग्री खरीदी थी। वह टिहरी में फर्जी डिग्री के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था।
See also टिहरी में साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान, जिलाधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
जानकारी के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2017 में इमलाख से 6 लाख रूपये में फ़र्ज़ी BAMS कीं डिग्री बनवाई थी , आपको बता दे इमलाख इस प्रकरण का मुख्य आरोपी हैं जों पुलिस हिरासत में हैं और फर्जी डिग्री बेचने का काम करता था
आरोपी की पहचान-
राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम मजगांव थाना चंबा