बड़ी खबर : तहसील दिवस में गूंज उठी दादी की पीड़ा, डीएम टिहरी ने तुरंत बढ़ाया मदद का हाथ
बड़ी खबर : तहसील दिवस में गूंज उठी दादी की पीड़ा, डीएम टिहरी ने तुरंत बढ़ाया मदद का हाथ

“बेसहारा बच्चों का सहारा बना जिला प्रशासन”
“तहसील दिवस में डीएम टिहरी ने अनाथ बच्चों के भरण पोषण हेतु दिए आवश्यक निर्देश।
आज मंगलवार को तहसील सभागार देवप्रयाग में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में ग्राम बमाणा पो.ओ. खरसाड़ी, देवप्रयाग से पहुंची लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसके दो नाती, पौते हैं, जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है तथा उनकी उम्र भी 65 वर्ष हो गई है, जिसके कारण अनाथ बच्चों के भरण पोषण में दिक्कत हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से बच्चों के पालन पोषण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए डीपीओ टिहरी एवं बीडीओ देवप्रयाग को वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए डीएम विवेकाधीन फंड से बच्चों को कवर करने हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर बच्चों को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।



