टिहरी से बड़ी खबर : साइबर ठगों पर टिहरी पुलिस की सटीक रणनीति, जयपुर से ₹5.5 लाख ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
टिहरी से बड़ी खबर : साइबर ठगों पर टिहरी पुलिस की सटीक रणनीति, जयपुर से ₹5.5 लाख ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई टिहरी। स्टॉक मार्केट में निवेश का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये हड़पने वाले शातिर साइबर ठगों पर टिहरी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामले में साइबर सेल टीम ने राजस्थान के जयपुर से साइबर ठगी के बड़े खिलाड़ी ताराचन्द यादव (39 वर्ष) को दबोच लिया है।
थाना कीर्तिनगर क्षेत्र के निवासी श्री सौरभ कुमार ने साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें Stock Strategy Exchange Group के नाम पर निवेश कर 2-3 गुना मुनाफा देने का लालच देकर ₹5.5 लाख की ठगी की गई थी। इस पर थाना कीर्तिनगर में मुकदमा दर्ज हुआ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक खातों की गहन जांच की। इसमें सामने आया कि ₹2 लाख राशि अभियुक्त ताराचन्द यादव के नाम पंजीकृत KRISH ENTERPRISES कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुई थी।
गिरफ्तारी में बरामदगी
साइबर पुलिस ने 4 सितंबर को जयपुर से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में साइबर ठगी से जुड़े उपकरण और दस्तावेज बरामद किए, जिनमें शामिल हैं–
घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व 2 अन्य मोबाइल
विभिन्न बैंकों के 09 क्रेडिट कार्ड, 30 डेबिट कार्ड
13 सिम कार्ड (VI कंपनी)
50 चेकबुक/पासबुक
अन्य राज्यों में भी करोड़ों की ठगी
जांच में खुलासा हुआ कि KRISH ENTERPRISES कंपनी के खाते से तमिलनाडु में ₹59 लाख की साइबर ठगी की शिकायत दर्ज है।
साथ ही, आरोपी और उसके सहयोगियों के नाम से 47 से अधिक बैंक खाते संचालित हो रहे थे।
बरामद पासबुकों की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 12 अन्य राज्यों (तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल) में साइबर ठगी की 21 शिकायतें दर्ज हैं। इन मामलों में अब तक ₹1 करोड़ से अधिक की ठगी का पता चला है।
पहले भी गिर चुके हैं जाल में
इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी अर्पित जैन (32 वर्ष), निवासी इंदौर, म.प्र. को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस की अपील
टिहरी पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के निवेश या दोगुना-तिगुना लाभ के प्रलोभन में आकर बिना पुष्टि के ऑनलाइन लेन-देन न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने, साइबर सेल या हेल्पलाइन 1930 पर दें।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: ताराचन्द यादव
पिता: रिछपाल यादव
उम्र: 39 वर्ष
पता: मकान नंबर 49, भोमिया नगर, गुज्जर कॉलोनी, थाना झोटवाडा, जयपुर (राजस्थान)