Tehri Garhwal

टिहरी से बड़ी खबर : कीर्तिनगर के पास सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत

टिहरी से बड़ी खबर : कीर्तिनगर के पास सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत

आज दिनांक 12.07.2025 को स्थान बागवान शराब के ठेके के पास 400 मी० पहले कीर्तिनगर की तरफ वा०सं०-UK14CA-0219 टाटा 407 जिसे चालक रामकिशोर पुत्र नन्दकिशोर निवासी ग्राम बिद्याणी पो० चाई दमराडा पट्टी उदयपुर थाना यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल (चालक) जो कि ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था के द्वारा रोंग साईड़ आकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन सं०-PB23AA-9869 स्पलेण्डर जिसमें 02 व्यक्ति क्रमशः (1) मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला थाना राजपुरा जिला पटियाला, उम्र 28 वर्ष व (2) गुरदीप सिंह पुत्र विन्दर सिंह निवासी ग्राम पोला थाना व जिला पटियाला, उम्र 22 वर्ष सवार थे जो कि हेमकुंड साहिब से वापस ऋषिकेश की ओर जा रहे थे को टक्कर मार दी, जिससे दोनो उपरोक्त व्यक्ति टाटा 407 ट्रक की चपेट में आ गये व ट्रक के नीचे फंस गये, जिनकी मौके पर ही मृत्यू हो गयी है, दोनो मृतको को एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर शवदाह केन्द्र भिजवाया गया, मृतकों के परिचित मौके पर मौजूद हैं, दोनों वाहनों को कब्जे पुलिस लेकर सुरक्षा की दृष्टि से थाना हाजा ले जाया जा रहा है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button