टिहरी से बड़ी खबर : भिलंगना में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, 8 माह की गर्भवती ने रास्ते में तोड़ा दम, राजनीतिक हल्कों में रोष
टिहरी से बड़ी खबर : भिलंगना में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, 8 माह की गर्भवती ने रास्ते में तोड़ा दम, राजनीतिक हल्कों में रोष


टिहरी। भिलंगना क्षेत्र में 24 वर्षीय गर्भवती नीतू पंवार की रेफर के दौरान मौत ने स्वास्थ्य सिस्टम की खामियों को उजागर किया है।
भिलंगना क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। मंगलवार को 24 वर्षीय नीतू पंवार, पत्नी दीपक पंवार, निवासी ग्राम श्रीकोट चमियाला, जो करीब आठ माह की गर्भवती थीं, नियमित जांच के लिए सीएचसी बेलेश्वर पहुँचीं। तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन दुर्भाग्य से फकोट के पास ही उनकी मौत हो गई।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए गहरा सदमा है, बल्कि पूरे क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल और टिहरी जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि बीते दिनों में यह तीसरा मामला है, जब किसी गर्भवती महिला की जान हायर सेंटर ले जाते समय चली गई।उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की भारी असफलता है।
दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की हेली एंबुलेंस योजना कागजों में सक्रिय दिखाई देती है, लेकिन ज़मीन पर लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पार्टी की सरकार से प्रमुख मांगें
गर्भवती महिलाओं के लिए हेली एंबुलेंस सेवाओं को तत्काल सक्रिय किया जाए।
ग्रामीण अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
मातृ मृत्यु के मामलों की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए।
पार्टी अध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि मातृ जीवन की सुरक्षा किसी भी सभ्य समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। लोगों का विश्वास घोषणाओं से नहीं, ठोस कार्रवाई से ही बहाल होगा।



