टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : हत्या के मुकदमे में वांछित रामवीर गैंग का ₹50 हजार का इनामी शूटर बलिया से गिरफ्तार
टिहरी पुलिस से बड़ी खबर : हत्या के मुकदमे में वांछित रामवीर गैंग का ₹50 हजार का इनामी शूटर बलिया से गिरफ्तार

टिहरी।हत्या के एक सनसनीखेज मामले में टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामवीर गैंग से जुड़े ₹50,000 के इनामी वांछित शूटर विक्की यादव को टिहरी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना मुनि की रेती पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
दिनांक 07 मई 2025 की रात्रि लगभग 11 बजे थाना मुनि की रेती क्षेत्र स्थित डैक्कन वैली सोसाइटी, तपोवन में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान नितिन देव पुत्र देवराज, निवासी तपोवन, मुनि की रेती के रूप में हुई थी, जो हाइडआउट कैफे एवं भोगपुर स्थित जीवन उत्सव रिज़ॉर्ट का संचालक था।
घटनास्थल के निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि दो अज्ञात शूटरों ने पिस्टल से फायर कर हत्या की और स्कूटी से फरार हो गए। मृतक के पिता की तहरीर पर थाना मुनि की रेती में मु0अ0सं0 41/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुरानी रंजिश और जेल से रची गई साजिश
विवेचना में सामने आया कि मृतक नितिन देव और विपिन नैय्यर के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। विपिन नैय्यर द्वारा मृतक के व्यवसाय की लगातार शिकायतें की गई थीं। साथ ही विपिन नैय्यर, देहरादून जेल में निरुद्ध रहते हुए कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह के संपर्क में आया, जहां हत्या की साजिश रची गई।
जमानत पर बाहर आने के बाद विपिन नैय्यर ने रामवीर गैंग के माध्यम से शूटरों की व्यवस्था की। फर्जी पहचान पत्रों के सहारे शूटरों को मृतक के पड़ोस में किराए पर ठहराया गया और कई दिनों तक रेकी की गई। 07 मई की रात चार गोलियां मारकर नितिन देव की हत्या कर दी गई।
पहले हो चुकी हैं गिरफ्तारियां
इस मामले में पूर्व में अभियुक्त बिमलेश उर्फ विकास को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी भी बरामद की जा चुकी हैं। वर्तमान में रामवीर सिंह देहरादून जेल तथा विपिन नैय्यर और प्रकाश पाण्डेय नई टिहरी जेल में निरुद्ध हैं।
इनामी शूटर की गिरफ्तारी
घटना के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त विक्की यादव पुत्र रामनाथ यादव, निवासी ग्राम हल्दी, थाना हल्दी, जनपद बलिया (उ0प्र0) की गिरफ्तारी पर आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। लगातार सुरागरसी के बाद 12 दिसंबर 2025 को पुलिस ने उसे उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या के प्रयास समेत गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम की इस सफलता को जिले में अपराध के खिलाफ बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।



