टिहरी से बड़ी खबर : प्रतापनगर में महिला पर बंदर का हमला, टिहरी में बंदरों का खौफ चरम पर
टिहरी से बड़ी खबर : प्रतापनगर में महिला पर बंदर का हमला, टिहरी में बंदरों का खौफ चरम पर

नई टिहरी। टिहरी जिले में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि अब बंदर राह चलते बच्चों, महिलाओं और युवाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन बंदरों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं।
नवीनतम घटना आज शुक्रवार को प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भौनियाडा में घटी, जहां श्रीमती जशौदा देवी को बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। इसके अलावा नई टिहरी, चंबा, लमगांव समेत कई जगहों पर बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद वन विभाग केवल कुछ दिनों तक अभियान चलाता है और फिर चुप बैठ जाता है। परिणामस्वरूप समस्या जस की तस बनी रहती है।
लोगों ने चेताया है कि यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए उन्हें जन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।