टिहरी से बड़ी खबर : फायरिंग से टिहरी में मचा हड़कंप, अधिकारी की बंदूक जब्त, कारतूस बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी से बड़ी खबर : फायरिंग से टिहरी में मचा हड़कंप, अधिकारी की बंदूक जब्त, कारतूस बरामद, जानिए क्या है मामला

नई टिहरी, 22 सितम्बर 2025।
भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की जीत की खुशी मनाना एक अधिकारी को भारी पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 8 बजे सुमित कुमार निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी ने 112 पर सूचना दी कि रात में किसी ने उनकी बिल्डिंग पर फायरिंग की है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के घर की तीसरी मंजिल पर रखी तीन पानी की टंकियों में गोलियों के छेद हैं। आसपास के लोगों ने भी रात में फायरिंग की आवाज सुनने की पुष्टि की।
पुलिस जांच में ई-ब्लॉक, नई टिहरी के एक आंगन से 12 बोर का खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उक्त अधिकारी ने स्वीकार किया कि उन्होंने 21 सितम्बर की रात लगभग 11.15 से 11.30 बजे के बीच भारत की जीत की खुशी में अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से 3 फायर किए थे। इसी दौरान गोलियां पास की पानी की टंकियों में लग गईं।
शिकायतकर्ता के पिता श्रीचन्द पुत्र राम सिंह ने इस घटना की तहरीर थाना कोतवाली नई टिहरी में दी, जिस पर मु0अ0सं0-33/25 धारा 125/324(2) BNS तथा 27 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने मौके से एक नाली लाइसेंसी बंदूक, 3 खोखा कारतूस तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद कर सील कर लिए हैं। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन द्वारा की जा रही है।
👉 बरामदगी
एक नाली लाइसेंसी बंदूक (12 बोर)
03 खोखा कारतूस (12 बोर)
04 जिंदा कारतूस (12 बोर)
👉 शिकायतकर्ता – श्रीचन्द पुत्र राम सिंह, निवासी ई-ब्लॉक, नई टिहरी