टिहरी से बड़ी खबर : ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान, नशे में धुत चालक गिरफ़्तार, वाहन सीज़
टिहरी से बड़ी खबर : ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान, नशे में धुत चालक गिरफ़्तार, वाहन सीज़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों के कड़ाई से पालन हेतु जनपद में “ड्रिंक एंड ड्राइव” के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने सुरसिंहधार क्षेत्र में वाहन संख्या UK07FC9424 (बलेनो कार) को चेकिंग के दौरान रोका। जांच में पाया गया कि चालक गणेश, निवासी रानीचौरी, जनपद टिहरी, शराब के नशे में खतरनाक व लापरवाह तरीके से वाहन चला रहा था।
पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 146/196/177/184/185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया तथा वाहन को सीज़ कर दिया।
पुलिस की अपील
शराब पीकर वाहन न चलाएँ।
यातायात नियमों का पालन करें।
अपनी व दूसरों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नागरिक बनें।
टिहरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना रोकथाम अभियान” निरंतर जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
very nice 👍 inspiring update