Tehri Garhwal

टिहरी से बड़ी खबर : डीएम का एक्शन इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

टिहरी से बड़ी खबर : डीएम का एक्शन इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

“जनता मिलन कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों को किया स्पष्टीकरण तलब”

“जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, मांगा स्पष्टीकरण”

Advertisement...

कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में सोमवार, 4 अगस्त 2025 को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में चार विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में गैरहाजिर रहने वाले चार अधिकारियों, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अविनाश कुमार सैनी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नई टिहरी प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य उपेन्द्र प्रताप, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि वे अपनी अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण तत्काल प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों की जनसमस्याओं के प्रति उत्तरदायित्वहीनता को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया कि आमजन से जुड़े कार्यक्रमों में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button