टिहरी से बड़ी खबर : विस्थापितों की अनसुनी, रौलाकोट ग्राम प्रधान ने दी धरने की चेतावनी
टिहरी से बड़ी खबर : विस्थापितों की अनसुनी, रौलाकोट ग्राम प्रधान ने दी धरने की चेतावनी

नई टिहरी। जनता दरबार कार्यक्रम में आज पुनर्वास को लेकर बड़ा मामला सामने आया। प्रतापनगर की ग्राम पंचायत रौलाकोट के प्रधान ने जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं को रखते हुए चेतावनी दी कि यदि समाधान नहीं हुआ तो 13 अक्टूबर 2025 से पुनर्वास/जिला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रधान ने कहा कि रौलाकोट ग्राम पंचायत को टिहरी बाँध परियोजना के तहत पुनर्वास विभाग द्वारा विस्थापित किया गया, लेकिन विस्थापित परिवार आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। पुनर्वास नीति में प्रावधान होने के बावजूद ऋषिकेश के प्रतीतनगर, देहरादून के केदारपुरम और देहराखास में आवंटित कृषि एवं आवासीय भूखण्डों पर बिजली, पानी, नाली, सड़क और सुरक्षा दीवार जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कई विस्थापित परिवारों को अब तक भूखण्डों का कब्ज़ा तक नहीं दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा दस्तावेज जमा करने के बावजूद पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी के कर्मचारी/अधिकारी कास्तकारों को बार-बार कार्यालय के चक्कर कटवा रहे हैं।
इसी तरह विस्थापित ग्रामीणों को पेड़ों का वास्तविक मूल्य भी नहीं मिला है। वहीं, ग्राम रौलाकोट के शेष ग्रामीणों की पात्रता का निर्धारण आज तक नहीं हो पाया है, जबकि उनके अभिलेख पुनर्वास कार्यालय में लंबे समय से जमा हैं।
प्रधान ने स्पष्ट कहा कि यदि विभाग ने समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 13 अक्टूबर से सभी ग्रामीण परिवार धरना देने को मजबूर होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुनर्वास विभाग और शासन-प्रशासन की होगी।इस मामले पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।