टिहरी से बड़ी खबर : निर्वाचन में अनियमितताओं पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, डीएम को सौंपा ज्ञापन
टिहरी से बड़ी खबर : निर्वाचन में अनियमितताओं पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

नई टिहरी।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में कांग्रेस शिष्टमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया में सत्ता पक्ष के पक्षपात और अधिकारियों की मनमानी पर कड़ा एतराज जताया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले के कई ब्लॉकों में रिटर्निंग अधिकारियों ने निष्पक्षता का पालन न करते हुए विपक्षी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए। जौनपुर ब्लॉक की भूतसी जिला पंचायत सीट का मामला खासा चर्चित रहा, जहाँ एक महिला प्रत्याशी का नामांकन पत्र बिना उचित कारण रद्द किया गया। बाद में माननीय उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप से उन्हें चुनाव लड़ने और चुनाव चिन्ह दिए जाने का आदेश मिला। इस प्रकरण ने पूरे प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
शिष्टमंडल ने डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी से निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं शांति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर सिंह रावत, आशा रावत, देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल और नवीन सेमवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।