Tehri Garhwal
टिहरी से बड़ी खबर : चंबा-कंडीसौड़ मार्ग पर बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 10 घायल
टिहरी से बड़ी खबर : चंबा-कंडीसौड़ मार्ग पर बड़ा हादसा टला, कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 10 घायल

नई टिहरी,चंबा-कंडीसौड़ मोटर मार्ग पर संकरी के पास एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब डाक कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सड़क पर पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा की 38 सदस्यीय डाक कांवड़िया टीम गंगोत्री से जल लेकर वापस लौट रही थी, जिसमें से 14 लोग ट्रक में सवार थे, जबकि अन्य 24 कांवड़िये बाइक से या पैदल यात्रा कर रहे थे।
Advertisement...
घटना में ट्रक पलटने से 14 में से 10 कांवड़िये घायल हुए हैं। इनमें से 4 को जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती कराया गया है, जबकि 6 घायलों का उपचार सीएचसी कमांद में किया जा रहा है। अन्य 4 को मौके पर प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है।
गनीमत रही कि कोई भी घायल गंभीर नहीं है और सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस टीम ने त्वरित राहत कार्य किया।