Tehri Garhwal

ब्रेकिंग न्यूज़: टिहरी में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करवा सकेंगे केवाईसी, जानिए क्या है अंतिम तिथि

ब्रेकिंग न्यूज़: टिहरी में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करवा सकेंगे केवाईसी, जानिए क्या है अंतिम तिथि

“राशन कार्ड धारकों/समस्त सदस्यों की ई.-के.वाई.सी. करने की तिथि 31 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित”

जिला पूर्ति अधिकारी टिहरी मनोज डोभाल ने अवगत कराया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में राशन कार्ड धारकों/समस्त सदस्यों की ई.-के.वाई.सी. करने की तिथि 31 दिसम्बर 2025 तक विस्तारित की गई है।

उन्होंने जनपद टिहरी के समस्त राशन कार्ड धारकों/समस्त सदस्यों से अपील की है कि अविलम्ब अपने से सम्बन्धित समीपस्थ सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान में जाकर वहाँ स्थापित पॉस मशीन से फिंगर लगाकर (बायोमैट्रिक) अपना ई.-के.वाई.सी. एवं मोबाइल नम्बर सीडिंग अनिवार्यतः करवाने का कष्ट करें।

 

उन्होंने कहा कि जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कैंपों में भी ई.-के.वाई.सी. मशीन स्थापित करवाई जा रही है। कैम्प में अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की कापी साथ ले जाकर अन्य विभागीय कार्यों के साथ-साथ अपना ई.-के.वाई.सी. एवं मोबाइल सीडिंग का कार्य भी अतिशीघ्र करवाने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button