Tehri Garhwalसामाजिक

बड़ी खबर : डीएम टिहरी ने जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- पहली बार मिला ऐसा अधिकारी

बड़ी खबर : डीएम टिहरी ने जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- पहली बार मिला ऐसा अधिकारी

टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नकोट में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्र के विकास को लेकर स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे, ताकि उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं में शामिल किया जा सके।

‘जन सेवा’ थीम पर लग रही रात्रि चौपाल

Advertisement...

जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनपद में 22 से 30 मार्च तक ‘जन सेवा’ थीम के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य है कि लोग दिनभर के कामकाज से निपटने के बाद निश्चिंत होकर चौपाल में शामिल हो सकें और कार्यालयीन समय में उनके जरूरी कार्य भी प्रभावित न हों।

ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं की समस्या, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा, सार्वजनिक शौचालय, पुलिस चौकी, विद्यालय की चारदीवारी, आधार कार्ड शिविर, विद्युत पोलों की मरम्मत, सार्वजनिक परिवहन, पेयजल व्यवस्था, सड़क मरम्मत आदि मुद्दे उठाए।

आवारा पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करने और बाहर से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखने के लिए पशुपालन और पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए।

जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कृषि अधिकारी को चैनलिंग फेंसिंग की योजना बनाने के निर्देश दिए गए।

पीएमजीएसवाई अधिकारी को धर्मघाट रोड के चौड़ीकरण का मुआवजा देने और सिमल्टा रोड पर मकान के पुश्ते के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया।

लोनिवि विभाग को सड़कों पर पड़ा मलबा हटाने और टूटे आंतरिक मार्गों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

एआरटीओ को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या का समाधान निकालने और ग्रामीणों को अंत्योदय कार्ड धारकों को जरूरत अनुसार कार्ड जमा करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।

सरकारी संस्थानों का निरीक्षण और सुधार के निर्देश

रात्रि चौपाल से पहले जिलाधिकारी ने पंचायत भवन, पटवारी चौकी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, बहुउद्देशीय सहकारी समिति, सस्ते गल्ले की दुकान और सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

पटवारी चौकी का रंग-रोगन और मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

चिकित्सालय में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने और समाज कल्याण योजनाओं के तहत छूटे हुए लाभार्थियों की पहचान करने के निर्देश दिए।

समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रचार-प्रसार और रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर जोर दिया गया।

महिला सशक्तिकरण को भी मिला प्रोत्साहन

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नकोट विनीता मखलोगा को जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और उन्हें विकास योजनाओं का हिस्सा बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

अधिकारी और ग्रामीण रहे मौजूद

रात्रि चौपाल में ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र धनोला, सीएओ विजय देवराड़ी, डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि चंबा जगदीश खाती, प्रधान दिवाड़ा पूनम नेगी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीण विकास की दिशा में अहम पहल

रात्रि चौपाल में हुए संवाद और त्वरित समाधान ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि विकास योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button