Tehri Garhwalअपराध
टिहरी पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, ये है मामला
टिहरी पुलिस ने यहां एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, ये है मामला

थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल पुलिस से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पुलिस ने आबकारी अधिनियम से संबंधित मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल से जारी NBW वाद संख्या 74/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सचिन जाटव पुत्र धर्मवीर जाटव नि0 ग्राम अल्लुवाला तहसील जानसठ थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर ऊ0प्र0 को आज दिनाँक 21/03/23 को गिरफ्तार किया गया है जिसे मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पता
Advertisement...
1- सचिन जाटव पुत्र धर्मवीर जाटव नि0 ग्राम अल्लुवाला तहसील जानसठ थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर ऊ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम
1- उ0नि0 नवल किशोर गुप्ता
2- हे0का0 85 ना0 पु0 रामकुमार
चौकी भद्रकाली, थाना मुनी की रेती, टि0ग0।