बड़ी खबर : दिव्यांगजनों को मिला नयी उड़ान का मौका, आरसेटी का 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न
बड़ी खबर : दिव्यांगजनों को मिला नयी उड़ान का मौका, आरसेटी का 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न

नई टिहरी : जिला समाज कल्याण विभाग और ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति (ROADS) के सहयोग से SBI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), नई टिहरी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित 12 दिवसीय फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। 3 से 14 नवंबर 2025 तक चले इस कार्यक्रम में कुल 17 दिव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और फास्ट फूड स्टॉल संचालन की बारीकियाँ सीखकर आत्मनिर्भर बनने की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।
प्रशिक्षण में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को—
फास्ट फूड स्टॉल प्रबंधन
खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता
वित्तीय प्रबंधन
उद्यमिता कौशल
स्वरोजगार शुरू करने की प्रक्रियाएँ
जैसी व्यवहारिक और तकनीकी जानकारियाँ दी गईं।
ROADS अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से दिव्यांगजनों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है, बल्कि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सक्षम होंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी भावना भाकुनी ने कहा कि विभाग का उद्देश्य दिव्यांगजनों को स्वरोजगार की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि वे अपने आप को उपेक्षित महसूस न करें।
प्रशासन ने बढ़ाया हौसला, मिलेगा सब्सिडी लोन
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल और जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं, वित्तीय सहायता और सब्सिडी लोन से जुड़ी जानकारी साझा की।
जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने कहा की दिव्यांगजन समाज और अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। हमारा प्रयास है कि हर दिव्यांग भाई-बहन को सम्मानजनक आजीविका के अवसर मिलें। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास के साथ-साथ आत्मविश्वास और आर्थिक स्वतंत्रता का सशक्त माध्यम हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को बैंक की ओर से सब्सिडी युक्त लोन प्रदान कर उनके स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।
प्रतिभागियों ने जताई खुशी
दिव्यांग प्रतिभागी शेफाली, दिलवर और सहदेव ने बताया कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण से उन्हें नया अनुभव मिला है और वे इसका लाभ लेकर फास्ट फूड से जुड़े व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे।
सशक्त पहल बनेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
नई टिहरी में आयोजित यह कार्यक्रम दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो आने वाले समय में कई नए रोजगार अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस मौके पर ROADS अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, SBI RSETI से संजीव नेगी सहित अनेक दिव्यांगजन मौजूद रहे।



