उत्तराखंड
बड़ी खबर : धामी सरकार का बड़ा निर्णय, जानिए…
श्री राज्यपाल, भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 09 जनवरी, 2022 द्वारा दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के क्रमश: 9 और 6 साल की छोटी उम्र में सिख पंथ की गरिमा और सम्मान की रक्षा हेतु 26 दिसम्बर, 1705 को दिये गये उनके सर्वोच्च और अप्रतिम बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर, को “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाये जाने के निर्णय के क्रम में साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के सर्वोच्च और अप्रतिम बलिदान के सम्मान में 26 दिसम्बर को “वीर बाल दिवस” घोषित करते हैं।