उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है | स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चीन में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता बढ़ गई है। कहा कि उत्तराखंड में भी गाइड लाइन तय की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर उत्तराखंड में भी जल्द ही कोरोना से बचाव की एसओपी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि राज्य में फिलहाल कोविड की स्थिती नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी। इसके साथ ही हालात पर नजर रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना बेहद तेजी से फैल रहा है। चीन में नो कोविड पॉलिसी में छूट दिए जाने के बाद कोरोना की बड़ी लहर आई है। अनुमान के अनुसार चीन की लगभग 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में है।