Tehri Garhwal
दुःखद : लम्बगांव में यहां गिरी एक अल्टो कार, एक व्यक्ति की मौत
दुःखद : लम्बगांव में यहां गिरी एक अल्टो कार, एक व्यक्ति की मौत

टिहरी जिले के तहसील प्रतापनगर के लम्बगांव से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है यहां एक अल्टो कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 21/07/2023 की रात्रि लगभग 10:00 बजे 01 अल्टो कार UK07 FA-7038 जो लम्बगांव से ओनालगांव जा रही थी मोल्यागांव के समीप अनियंत्रित होकर निचली सड़क में जा गिरी, जिसमें मात्र कार चालक ही सवार था जिसे परिजन निजी वाहन से सीएचसी लम्बगांव ले गए जहां डॉक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित किया गया।
नाम पता -बलवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 49 वर्ष
Advertisement...
ग्राम ओनालगांव थाना लम्बगांव