बड़ी खबर : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कल टिहरी में, पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबन्धन, बाढ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाएं, उत्तराखण्ड शासन श्री सतपाल महाराज के कल दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
मा. मंत्री जी के विकास भवन सभागार नई टिहरी एवं बहुउद्देशीय हॉल नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रमों की समस्त व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को कार्य/दायित्व सौंपे गये। बहुउद्देशीय हॉल निकट विकास भवन नई टिहरी में मा. मंत्री जी एवं गणमान्यों हेतु पुष्पगुच्छ भंेट व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रथम नई टिहरी द्वारा की जायेगी। विकास भवन सभागार नई टिहरी में जिलास्तरीय बैठक हेतु सर्वसंबंधित की रिपोर्ट/पी.पी.टी. प्रस्तुतीकरण जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा, सूक्ष्म जलपान व्यवस्था अधि.अभि. लोनिवि नई टिहरी द्वारा, विकास भवन परिसर में साफ-सफाई हेतु अधि.अधि. नगरपालिका बौराड़ी द्वारा तथा बहुउद्देशीय हॉल निकट शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम व्यवस्था सर्वसंबंधित विभागीय अधिकारी/नोडल अधिकारी अधि.अभि. लोनिवि बौराड़ी द्वारा की जायेगी।
बैठक मंे डीडीओ सुनील कुमार, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीएचओ अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी डीएम गुप्ता व घनसाली जे.एस.खाती, अधिशासी अभियन्ता आरडब्लूडी घनसाली मीनल गुलाटी व टिहरी तेजपाल, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मा. कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी आज दिनांक 16 दिसम्बर, 2022 को समय 17ः30 बजे कोटी कॉलोनी हट्स जी.एम.वी.एन टिहरी पहुंचेंगे। कल दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 को मा. मंत्री जी 10ः30 बजे जिला मुख्यालय में भाजपा पदाधिकरियों/कार्यकताआंे के साथ बैठक, टिहरी बांध विस्थापितों को मुआवजे के चैक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मा. मंत्री जी द्वारा विभागीय शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया जायेगा।