बड़ी खबर : देवभूमि में अपराधों पर प्रहार, अंकिता केस CBI को सौंपने पर टिहरी विधायक का बड़ा बयान, पढ़िए खबर
बड़ी खबर : देवभूमि में अपराधों पर प्रहार, अंकिता केस CBI को सौंपने पर टिहरी विधायक का बड़ा बयान, पढ़िए खबर

टिहरी। बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराए जाने के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्णय पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला राज्य के रजत जयंती वर्ष में पारदर्शी प्रशासन और अपराधों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति का मजबूत प्रमाण है।
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने इस निर्णय के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि देवभूमि उत्तराखंड में अपराध और अन्याय के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।
उन्होंने आगे कहा कि यह कदम प्रदेश की नारी शक्ति की गरिमा की रक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। मुख्यमंत्री धामी का यह फैसला उन सभी परिवारों को भरोसा देता है जो न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
विधायक किशोर उपाध्याय ने विश्वास जताया कि सीबीआई जांच से मामले की निष्पक्षता और सच्चाई सामने आएगी तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सरकार के इस निर्णय का स्वागत कर रही है और इसे ऐतिहासिक कदम बता रही है।



