Tehri Garhwalउत्तराखंड

बड़ी खबर : देहरादून के बाद अब प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी, कुमाऊं से शुरू होगा मूल निवास–भू कानून का बड़ा अभियान

बड़ी खबर : देहरादून के बाद अब प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी, कुमाऊं से शुरू होगा मूल निवास–भू कानून का बड़ा अभियान

देहरादून। मूल निवास और सख्त भू कानून को लेकर संघर्ष अब नए चरण में प्रवेश कर रहा है। समिति ने निर्णय लिया है कि आने वाले दिनों में उत्तराखंड के हर जिले में एक दिवसीय धरने आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत कुमाऊं मंडल से होगी, जहां हल्द्वानी में एक विशाल जनसभा के साथ इस अभियान का आगाज तय किया गया है।

समिति के केंद्रीय सचिव मनोज कोठियाल ने बताया कि 30 नवंबर को देहरादून में आयोजित एक दिवसीय धरने को मिली व्यापक सफलता ने पूरे अभियान को नई दिशा दी है। प्रदेश भर से आए लोगों ने जिस तरह समर्थन दिया, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि मूल निवास और भू कानून अब टालने वाली बातें नहीं, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता से जुड़ा जनआंदोलन बन चुका है।

समिति के संयोजक लुसून टोडरिया ने कहा कि देहरादून के धरने ने दिखा दिया कि यह सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि पहाड़ की आत्मा की पुकार है। अब यह आवाज हर जिले, हर गांव तक पहुंचेगी।

समिति ने यह भी तय किया है कि जिलों के अलावा हर ब्लॉक स्तर पर सदस्यों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, ताकि राज्य का हर घर इस मुद्दे की गंभीरता को समझ सके। 

केंद्रीय सचिव मनोज कोठियाल ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या दल के खिलाफ नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए है। कुमाऊं से शुरू होने वाला यह अभियान पूरे उत्तराखंड में नई ऊर्जा पैदा करेगा। हम हर जिले तक यह संदेश लेकर जाएंगे कि मूल निवास और सख्त भू कानून के बिना राज्य सुरक्षित नहीं।

कुमाऊं मंडल में धरना प्रदर्शन के बाद समिति गढ़वाल में इसको जारी रखेगी। समिति द्वारा जल्द ही जिलों की तिथियां घोषित की जाएंगी। समिति ने प्रदेश वासियों के लिए एक मोबाइल नम्बर 8445587857 भी जारी किया है जिस पर मूल निवास ओर भू कानून के संबंध में जानकारी ली जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button