बड़ी खबर : टिहरी में सांसें रोक देने वाला हादसा, SDRF की तेजी से बचीं दो जानें
बड़ी खबर : टिहरी में सांसें रोक देने वाला हादसा, SDRF की तेजी से बचीं दो जानें

टिहरी। कोटी कॉलोनी टिहरी में आयोजित चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल एवं SIV चैंपियनशिप टिहरी 2026 के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पैराग्लाइडिंग के दौरान दो पैराग्लाइडर अचानक संतुलन बिगड़ने से सीधे टिहरी झील में जा गिरे।
घटना के समय आयोजन स्थल पर पहले से तैनात टीम ने बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। SDRF के प्रशिक्षित जवानों ने तेज़ी और सूझ-बूझ के साथ दोनों पायलटों को झील से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
SDRF की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में दोनों पैराग्लाइडर पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
साहसिक खेल आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SDRF ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित की है। SDRF अधिकारियों ने कहा कि प्रतिभागियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे आयोजनों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें पूरी तरह तैयार रहती हैं।
घटना के बाद आयोजन स्थल पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई है और प्रतियोगिता सुचारू रूप से जारी है।



