उत्तराखंड
धामी सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्र छात्राओं के खाते में इतने हजार भेजेगी , अब नहीं मिलेगा टेबलेट, जाने क्या है मामला
राजकीय विद्यालयों के 10 व 12 कक्षा के छात्रों को टैबलेट देने से सरकार ने घोटाले की आशंका के बीच हाथ पीछे खींच लिए हैं। सरकार अब 59 हजार छात्रों को सीधे उनके खाते में लगभग 12 हजार dbt करेगी। दरअसल, चुनाव के मुहाने पर खड़ी धामी सरकार किसी भी तरह की controversy नहीं चाहती। इसी के चलते ये फैसला लिया गया है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने करीब 300 करोड़ से होने वाली इस खरीद पर सवाल उठाए थे जिसके बाद सरकार अब पीछे हट गई है।
300 करोड़ में बंदर बांट के डर से सरकार ने यह कदम उठाया। बताया गया कि पहले बिचौलिए के माध्यम से टेबलेट 16 हजार का पड़ रहा था। ऐसे में सरकार ने विवाद से बचने को सीधे 12 हजार dbt का निर्णय किया है।