Big breaking : भारी बारिश के चलते कल 3 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद
चम्पावत। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15 सितंबर बृहस्पतिवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
रुद्रप्रयाग। भारत मौसम विभाग विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र देहरादून द्वारा 15, 16 और 17 सितम्बर को उत्तराखंड राज्य के कुमांऊ एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के कतिपय जनपदों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 एवं 16 सितम्बर को जिले के 1 से 12 कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने इसे सभी विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं।बागेश्वर जिले में भी हाई अलर्ट डीएम ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए आदेश
पिथौरागढ़। मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 14 सितम्बर,को जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 15.09.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।जनपद अन्तर्गत भारी से बहुत भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा आशीष चौहान ने दिनांक 15.09.2022 को जनपद पिथौरागढ़ में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के आदेश पारित किए हैं आदेश में समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।