उत्तराखंड

Big breaking : टिहरी से बड़ी खबर, पुल से नीचे गिरी कार, 5 लोग घायल

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां आज दिनांक 11.09.2022 को थाना कीर्तिनगर में रात्रि 00:48 बजे सूचना मिली कि नगर पंचायत कीर्तिनगर के पास एक गाड़ी पुल से नीचे गिर गयी है, सूचना पर तत्काल थाने से पुलिस फोर्स रवाना किया गया तो घटनास्थल रामुपर पुलिया के पास मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि वाहन सं0 UP16CS-6979 KIA SELTOS (किया सैल्टोस) कार जिसे चालक जितेन्द्र शर्मा पुत्र श्री गोपाल शर्मा निवासी सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष चला रहा था, उक्त वाहन में सतेन्द्र चौहान पुत्र श्री इन्द्रजीत चौहान निवासी A-50 ग्राम पल्ला शिव कॉलोनी पल्ला नं0-1 फरीदाबाद हरियाणा उम्र करीब 32 वर्ष, लोकेश कुमार पुत्र श्री टेक चन्द शर्मा निवासी LIC ब्लॉक-6, 24B- नोएड़ा उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष, आशीष लाम्बा पुत्र श्री पी0एल0 लाम्बा निवासी बसन्त कुंज सैक्टर पॉकेट 01, फ्लैट नं0-1384 नई दिल्ली उम्र 44 वर्ष तथा अनुराग मिश्रा पुत्र श्री राकेश मिश्रा निवासी करावन नगर दिल्ली उम्र 33 वर्ष कुल 05 व्यक्ति सवार थे, उक्त वाहन श्री केदारनाथ धाम से ऋषिकेश जा रहा था, कि स्थान रामपुर पुलिया के गधेरे में समय करीब 00.30 बजे रात्रि अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे गधेरे में गिर गया, जिसमें अनुराग मिश्रा उपरोक्त को हल्की चोटें आयीं हैं, शेष सभी लोग सुरक्षित हैं। सभी लोगों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भिजवाया गया।

Advertisement...

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button