Tehri Garhwalअपराध

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चरस तस्करी में लिप्त पांच गिरफ्तार, 3.30 किलो चरस बरामद

टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चरस तस्करी में लिप्त पांच गिरफ्तार, 3.30 किलो चरस बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 08 नवंबर 2024 को टिहरी पुलिस की सीआईयू (अपराध अन्वेषण इकाई) और थाना नरेन्द्रनगर की संयुक्त टीम ने प्लास्डा क्षेत्र में चरस तस्करी के आरोप में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त हरिद्वार के निवासी बताए जा रहे हैं। उनके कब्जे से 3.30 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

कैसे हुई कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, सीआईयू टिहरी गढ़वाल और थाना नरेंद्रनगर की टीम ने चौकी प्लास्डा क्षेत्र में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार (नंबर यूके-14टीए-1184) में सवार पांच व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 3.30 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे यह चरस उत्तरकाशी से खरीदकर लाए थे, जिसे हरिद्वार में अधिक कीमत पर बेचने का इरादा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का परिचय

1. विवेक उर्फ विक्की (25 वर्ष) – निवासी बादशाहपुर, नसीरपुर कलां, थाना पथरी, हरिद्वार

2. विकास धीमान (25 वर्ष) – निवासी गोकुल विहार कॉलोनी, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार

3. बबलेश कुमार (35 वर्ष) – निवासी ग्राम नसीरपुर कलां, थाना पथरी, हरिद्वार

4. पंकज धीमान (22 वर्ष) – निवासी गोकुल विहार कॉलोनी, जगजीतपुर, थाना कनखल, हरिद्वार

5. बॉबी कुमार (32 वर्ष) – निवासी नसीरपुर कलां, थाना पथरी, हरिद्वार

बरामदगी और आरोप

पुलिस ने इनके पास से 3 किलो 300 ग्राम चरस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में उन्होंने यह चरस उत्तरकाशी से खरीदी थी। पुलिस ने इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। साथ ही, उनके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सराहना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सीआईयू और थाना नरेन्द्रनगर की टीम

इस अभियान में सीआईयू प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उपनिरीक्षक ओमकांत भूषण, उप निरीक्षक सचिन पुण्डीर, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, अशोक कुमार, कांस्टेबल आशीष नेगी और रविन्द्र नेगी शामिल थे। थाना नरेन्द्रनगर से उप निरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल पुष्कर रावत, कांस्टेबल पियूष सैनी और राकेश शर्मा ने भी इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नशे के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान

टिहरी पुलिस का यह सघन चेकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशा तस्करों पर नकेल कसने और युवाओं को इस दलदल से बचाने के लिए लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button