आज तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से उत्तराखंड वासी स्तब्ध हैं।बुधवार दोपहर जैसे ही सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हैलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना ग्रामसभा बिरमोली में मिली, ग्रामीण तमाम कार्य छोड़ टेलीविजन सेट के आगे बैठ गए। दरअसल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत इसी ग्रामसभा के अंतर्गत ग्राम सैंणा के मूल निवासी हैं। ग्रामीण अप्रैल 2018 के उस दिन को याद कर रहे थे, जब उनके गांव का सपूत उनसे मिलने गांव आया था। टेलीविजन पर पल-पल के घटनाक्रम को देख रहे ग्रामीण लगातार उनकी खुशहाली की प्रार्थना कर रहे थे।
Related Articles
बड़ी खबर : उत्तराखंड में वृद्धावस्था पेंशन योजना का नया कदम, 60 वर्ष की आयु पर स्वीकृत पेंशन वितरण की शुरुआत
3 days ago
जिला पंचायत अध्यक्ष बने प्रशासक: ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा, सोना सजवाण ने जताया सरकार का आभार
4 days ago