Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

टिहरी में प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, आज बुधवार 13 अगस्त को जनपद टिहरी के जिला सभागार में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति के आंकलन का विवरण सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागवार लिया गया। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अति वृष्टि से प्रभावित या संभावित क्षति वाले स्थलों का प्रस्ताव जीयो–टैग फोटो सहित आगामी कुछ दिनों में प्रस्तुत करें। सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चयनित टीम शीघ्र ही इन स्थलों का निरीक्षण करेगी।

बैठक में विभागवार जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि पेयजल निगम की पाइपलाइन टूट गई है, वहीं

जल संस्थान ने 136 टूटी पाइपलाइन के बारे में बताया। ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा अपनी तीन सड़कों, प्रतापनगर के रोलाकोट व रौणिया और चम्बा की गुनोगी के क्षतिग्रस्त होना बताया। ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली ने हिंडोलाखाल में क्षतिग्रस्त दीवार से अवगत कराया, पीएमजीएसवाई चंबा द्वारा 11 सड़को पर स्लिप आने के कारण रेस्टोरेशन कार्य के बारे में बताया गया। नगर पंचायत घनसाली द्वारा उनके कार्यालय के पास गिरे पुश्ते और सैनिक विश्राम गृह के पास स्लिप आने से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ मद में एस्टिमेट भेजने को कहा।

राष्ट्रीय राज्यमार्ग विभाग द्वारा धनोल्टी के पास क्षतिग्रस्त 8 मीटर दीवार की जानकारी दी, वापकॉस द्वारा बूढ़ाकेदार – पिंसवाड सड़क से अवगत कराया। सिंचाई विभाग द्वारा नरेंद्रनगर में 10 नहर आपदा से क्षतिग्रस्त बताई गई। लोनिवि नरेन्द्रनगर द्वारा 51 सड़कों पर

कोट से कोडारना, नरेंद्रनगर से रानीपोखरी और तिमिली आदि सड़को का विवरण दिया। शिक्षा विभाग द्वारा कुल 27 विद्यालयों के क्षतिग्रस्त होने से अवगत कराया। मुनि की रेती नगर पालिका से वार्ड नंबर 8, 9 और 11 में मलबा और पानी आने से साफ सफाई के बारे में बताया गया। 

लोनिवि टिहरी ने 22 सड़को के बारे में और लोनिवि कीर्तिनगर ने बड़ी 12 दीवार और सड़को के बारे में बताया। 28 कार्यों से अवगत कराया जिसमें मुख्य देवप्रयाग से हिन्डोलाखाल है। वन विभाग ने 9 स्थानों पर नर्सरी में दीवार गिरने, चेकडैम टूटने की बात बताई। इनके अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा आपदा से हुआ नुकसान और संवेदनसील संभावित क्षेत्र के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया।

इस बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button