विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एक बड़ा बयान देते हुए कोटद्वार को जिला बनाने की मांग को फिर से गरमा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि कोटद्वार जिला होना चाहिए। कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सब जानते हैं कि नियमत 1 जिले में एक मेडिकल कॉलेज होता है और ऐसे में कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनने के लिए कोटद्वार का जिला होना जरूरी है। लिहाज पहले जिले की लड़ाई लड़नी चाहिए जिले की बात करनी चाहिए। वही जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कोटद्वार जिले का समर्थन करती है तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हामी भरी।
इसके साथ ही लालढांग चिल्लरखाल मोटरमार्ग के निर्माण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली है। इसमें फिलहाल एंपावर्ड कमिटी के निर्णय का इंतजार है , अगर एंपावर्ड कमेटी इजाजत देती है तो ठीक है नहीं तो फिर दूसरी व्यवस्था करने को भी अधिकारियों को कहा है , ताकि वह समय पर एस्टीमेट भी तैयार कर लें। और वित्त की जो भी व्यवस्था होगी वह कहां से होगी यह हम करेंगे।