Tehri Garhwalउत्तराखंड

टिहरी में हुआ डांस शो बूगी – वूगी के फाइनल का आयोजन अर्जुन बिष्ट रहे प्रथम विजेता

टिहरी जिले के नई टिहरी शहर मेंदेर रात तक चले डांस कम्पटीशन शो बूगी – वूगी के प्रथम विजेता देहरादून के अर्जुन बिष्ट रहे. 

दूसरे नम्बर पर देहरादून के श्रीयांश नौटियाल एवं तीसरे नंबर पर चम्बा के नीरज सजवाण ने बाजी मारी.

आयोजक मण्डल के सदस्य ज्योति डोभाल, कुलदीप पंवार, नरेश बिष्ट ने बताया कि 02 अक्टूबर को हुए ऑडिशन मे 45 प्रतिभागीयों का चयन हुआ था जिसमे बाद मे कुछ कारणों से 10 प्रतिभागियों को ऑनलाइन सलेक्ट किया गया था. 

टोटल 70 प्रतिभागियों मे से 55 प्रतिभागी फाइनल राउंड मे पहुंचे जिनके बीच 16 अक्टूबर को काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 

कुछ प्रतिभागी ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों सहित जजों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. 

 

दस टॉप प्रतिभागियों मे खुशी बिष्ट, पीयूष, अनुष्का भद्री, सुषमा नेगी, सलोनी, देवेश चौहान, सुभम आर्य, कृतिका, अभि थापा, आरोही चयनित हुए. 

तो वहीं सक्षम को आयोजक मण्डल द्वारा बेस्ट परफॉरमेंस पर अपनी ओर से पुरुस्कार दिया गया. 

प्रथम आये विजेता को 11000 रूपये की धनराशि, दूसरे प्रतिभागी को रूपये 5100 एवं तीसरे विजेता को 3500 रूपये की नगद धनराशि के साथ ही पुरुस्कार भी दिये गये. 

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे गुरु प्रसाद भट्ट, बिशिस्ट अतिथि के रूप मे प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, शांति प्रसाद भट्ट रहे. 

वहीं अतिथि मे विक्रम कठैत, देवेंद्र नौडियाल, मोहन सिंह रावत, उत्तराखण्ड फिल्म डाइरेक्टर राकेश भट्ट, उपजिलाधिकारी अपूर्वा सिंह शामिल रहे. 

आयोजक मण्डल ने बताया कि जज के रूप मे एक्टर, डाइरेक्टर विजय भारती, मुकेश शर्मा घनसाला एवं एक्ट्रेस नताशा शाह शामिल रहे. 

वहीं देहरादून से आये गढ़वाली लोक गायक धनराज शौर्य, राज टाइगर, आदि शामिल रहे. 

प्रथम आये प्रतिभागी को गढ़वाली एल्बम मे काम करने का मौका भी दिया जायेगा. 

आयोजक मण्डल के ज्योति डोभाल ने बताया अगली बार इस डांस शो को और भव्य तरीके से किया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button