महंगाई की मार लोगों को लगातार परेशान कर रही है। फल, सब्जी से लेकर दाल चाल और पेट्रोल-डीजल तक सब महंगा हो रहा है। दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इससे आम लोग खासे परेशान हैं। एक फिर कमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ आम लोगों पर भी पड़ रहा है।
पहले से ही महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब एलपीजी सिलेंडर की भी बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा। 19 माह के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत को 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये कर दिया गया है वहीं 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। बता दें कि अप्रैल की पहली तारीख से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 250 रुपये की बढ़त की गई थी।
एक मार्च को 19 माह के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये का इजाफा हुआ था जिसे 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता किया गया। बता दें कि पिछले साल के अक्टूबर से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 170 रुपये की बढ़ोतरी की गई।