
उत्तराखंड के ऋषिकेश चीला पावर हाउस से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है जहां पहाड़ की बेटी पीड़िता अंकिता भंडारी का शव SDR F टीम द्वारा चीला पावर हाउस के बैराज के पास से बरामद कर लिया गया है. परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है. अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है. SDRF टीम लगातार अंकिता भंडारी का शव खोजने के प्रयास में लगी थी और आखिरकार आज शव चीला पावर हाउस के बैराज के पास ढूंढ निकालने में कामयावी मिली है. आपको बता दें कि अंकिता भंडारी उम्र 19 वर्ष की विगत 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक और उसके दो अन्य साथियों ने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा कीआज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।