बड़ी खबर : बारातियों से भरा वहान खाई में गिरा, 11…

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है| रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटरमार्ग पर बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन मोहनखाल आरुखर्क के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरा|
वहान में चालक समेत 11 लोग सवार थे, जिनमें से एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि 10 को हल्की चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग जनपद के क्यूड़ी मल्लास गांव से बारातियों को लेकर वाहन थालाबैड़ गांव जा रहा था। वाहन में सभी बच्चे सवार थे। वाहन के मोहनखाल के समीप आरुखर्क में पहुंचने पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। 108 वाहन की मदद से उन्हें सीएचसी पोखरी में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया गया है।
दुर्घटना में अंशुल नेगी (15) पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी क्यूड़ी मल्लास के सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है,
जबकि अंशुल रावत, हिमांशु नेगी, आर्यन नेगी, अंकुश नेगी, मनोज नेगी, दीपांशु, नवीन, प्रियांशु टम्टा, प्रतीक नेगी और पीयुश राणा, निवासी जरमाण, रुद्रप्रयाग को हल्की चोटें आई हैं।