नई टिहरी में व्यापार मंडल की अहम बैठक, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन
नई टिहरी में व्यापार मंडल की अहम बैठक, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन

नई टिहरी : आज मंगलवार को नई टिहरी व्यापार मंडल की एक आम व विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें नई टिहरी शहर और व्यापारियों से जुड़ी स्थानीय व बुनियादी समस्याओं के साथ-साथ कुछ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन सभी मांगों के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नई टिहरी के साथ-साथ बौराड़ी और भागीरथीपुरम के व्यापारी भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि नई टिहरी शहर में व्याप्त सांस्कृतिक और आर्थिक शून्यता को समाप्त करने के लिए स्थानीय व्यापारियों को एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज, रोपवे सहित विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि व्यापार मंडल हमेशा प्रशासन का सहयोग करता आया है, लेकिन जब व्यापारियों की मांगों की बात आती है तो प्रशासन अपेक्षित संवेदनशीलता नहीं दिखाता।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में सुमन पार्क का सौंदर्यीकरण कराया गया और मेडिकल कॉलेज, रोपवे व पार्किंग को लेकर प्रशासन से पत्राचार हुआ। उन्होंने चिंता जताई कि मेडिकल कॉलेज को नई टिहरी के बजाय बी.पुरम से आगे बनाए जाने की बात हो रही है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।
उन्होंने मांग की कि एनएच को नई टिहरी से ही बाजार बचाते हुए ले जाया जाए और इको पार्क जैसे पर्यटक आकर्षण स्थल विकसित किए जाएं। साथ ही आगामी झील महोत्सव में नई टिहरी में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की मांग रखी।
बौराड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह सजवाण ने कहा कि बौराड़ी व्यापार मंडल हमेशा नई टिहरी के व्यापारियों के साथ खड़ा रहा है और आगे भी व्यापारियों की आवाज को मजबूती से उठाता रहेगा।
बैठक में उठाई गई प्रमुख 11 मांगें
राष्ट्रीय राजमार्ग 707A को चंबा वाया नई टिहरी–भागीरथीपुरम से ले जाया जाए और दो लेन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
प्रस्तावित रोपवे का निर्माण नई टिहरी से कोटी कॉलोनी तक जल्द कराया जाए।
जिला अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं का शीघ्र संचालन किया जाए।
पॉलिटेक्निक विद्यालय नई टिहरी में शीघ्र शिफ्ट कर विषयों व अध्यापकों की व्यवस्था की जाए।
उच्चतर महाविद्यालय में व्यवसायिक विषयों की व्यवस्था की जाए।
ADB के माध्यम से बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाए।
मेडिकल कॉलेज नई टिहरी शहर में ही स्थापित किया जाए।
व्यापार मंडल की अनुमति के बिना शहर में कोई मेला आयोजित न किया जाए।
शहर में फेरी वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
केंद्रीय विद्यालय की भूमि पर RTO कार्यालय की स्थापना की जाए।
नई टिहरी में क्रिटिकल केयर सेंटर यूनिट की शीघ्र व्यवस्था की जाए।
बैठक में महामंत्री मनोज चमोली, मायाराम, प्रकाश डोभाल, स्वयंवर, विनोद डोभाल, शेखरानंद सकलानी, दिनेश चौहान, प्रकाश, मुकेश रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।



