टिहरी में स्वच्छता की मिसाल: नगर पालिका अध्यक्ष की पहल से लोग खुद कर रहे श्रमदान
टिहरी में स्वच्छता की मिसाल: नगर पालिका अध्यक्ष की पहल से लोग खुद कर रहे श्रमदान

टिहरी। स्वच्छता की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाते हुए टिहरी नगरपालिका क्षेत्र में स्वच्छ नगर अभियान अब जन आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और सभासदों की प्रेरणा से अब स्थानीय लोग और व्यापारी भी स्वप्रेरित होकर श्रमदान कर रहे हैं। रविवार की छुट्टी के दिन वार्ड नंबर 2 बीपुरम के ओल्ड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सेकेंड टाइप टीएचडीसी कॉलोनी में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।
“स्वच्छ घर, स्वच्छ आँगन, स्वच्छ मोहल्ला से स्वच्छ नगर” की सोच को साकार करते हुए इस अभियान में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान का असर अब साफ नजर आने लगा है, क्योंकि लोग खुद आगे आकर अपने मोहल्लों की सफाई करने लगे हैं।
व्यापारियों और स्थानीय लोगों की भागीदारी
इस सफाई अभियान में वरिष्ठ व्यापारी गोपाल सिंह भंडारी, देवी प्रसाद चमोली, प्रेम दत्त चमोली, रोबिन कुमाईं, जसवंत किशोर बिष्ट, विशाल, मनोज खंडूरी, शूरवीर पंवार, सुमन गुप्ता सहित कई लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अपने स्तर पर श्रमदान कर न केवल अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया, बल्कि अन्य लोगों को भी इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता अभियान बना जागरूकता की मिसाल
नगरपालिका की इस पहल से लोग अब स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं और खुद अपने आसपास के इलाकों को साफ-सुथरा रखने के लिए आगे आ रहे हैं। इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि इसमें किसी तरह का सरकारी दबाव नहीं था, बल्कि लोग अपनी स्वेच्छा से श्रमदान कर रहे हैं। यह पहल दर्शाती है कि जब प्रशासन और आम जनता एक साथ मिलकर काम करती है, तो कोई भी लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं होता।
भविष्य की योजना
नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और इसे पूरे नगर में फैलाया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने मोहल्लों में इसी तरह सफाई अभियान चलाकर टिहरी को आदर्श स्वच्छ नगर बनाने में योगदान दें।
जब हर घर, हर मोहल्ला स्वच्छ होगा, तभी हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर बनेगा
यह स्वच्छता अभियान न केवल टिहरी को स्वच्छ बनाने का प्रयास है, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना जगाने का भी एक सफल उदाहरण बन रहा है।