गजब : एक होटल में 80 वोट, टिहरी में मतदाता सूची गड़बड़ी का कांग्रेस ने किया खुलासा
गजब : एक होटल में 80 वोट, टिहरी में मतदाता सूची गड़बड़ी का कांग्रेस ने किया खुलासा

उत्तराखंड कांग्रेस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान के तहत मतदाता संरक्षण समिति का गठन किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश सह संयोजक अभिनव थापर ने टिहरी जिले का दौरा कर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग लिया।
नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अभिनव थापर का भव्य स्वागत
आज नई टिहरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनव थापर का गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, निकाय चुनाव के प्रत्याशी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियों और फर्जी मतदाता जोड़ने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
बड़ी संख्या में मतदाता सूची में धांधली का आरोप
अभियान के तहत कांग्रेस ने दावा किया कि उत्तराखंड में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर किया गया है। प्रदेशभर में निकायों में RTI के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है कि किन कारणों से हजारों मतदाताओं के नाम काटे या जोड़े गए।
अभिनव थापर ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, की मतदाता सूची में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति या संगठन इसमें संलिप्त पाया जाता है तो कांग्रेस कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन हमारा अभियान जारी रहेगा।”
टिहरी में चौंकाने वाले खुलासे
पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने खुलासा किया कि टिहरी में बारह हजार मतदाता थे, लेकिन अचानक यह संख्या 24,000 हो गई। इतना ही नहीं, कई मतदाताओं के नाम दो-दो वार्डों में जोड़े गए। घनसाली नगर पंचायत में जबरन एक पार्टी को जिताने के लिए एक होटल में 80-80 मतदाता जोड़ने के आरोप लगे।
कांग्रेस ने की व्यापक जांच की मांग
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा, की“डबल इंजन की सरकार चुनाव जीतने के लिए लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। 8 सालों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ, इसलिए अब मतदाता सूची में गड़बड़ियां कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है।”
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार और देवेंद्र नौडियाल ने भी इस मुद्दे पर विस्तृत जांच की मांग की।
निकाय चुनावों पर गहरा असर
घनसाली नगर पालिका में कांग्रेस प्रत्याशी शंकर पाल सजवाण और चंबा नगर पालिका की प्रत्याशी बीना नेगी ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि,अगर यह धांधली जारी रही तो लोकतंत्र को बचाना मुश्किल हो जाएगा।”
आगे की रणनीति
कांग्रेस ने घोषणा की कि 14 अप्रैल 2025 को “मेरा वोट, मेरा अधिकार” अभियान के पहले चरण की विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। साथ ही, चुनाव आयोग को शिकायत सौंपी जाएगी ताकि गड़बड़ियों को रोका जा सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाया जा सके।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा रावत, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता उनियाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, सभासद नवीन सेमवाल, संगीता गैरोला, सुनील उनियाल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।