मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2022 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2022 को प्रात 10 बजे जारी मौसम पूर्वनुमान के अनुसार दिनांक 16 व 17 सितम्बर 2022 को जारी उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर अपर जिला मजिस्ट्रेट/मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2022 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जारी किये गये हैं। इसके साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक /प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक / संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने अपने विद्यालय/कार्यालय में यथावत् बने रहने के आदेश दिये गये हैं