
आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में चार साल के लिए अग्निवीर की भर्ती को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के विपरीत भारतीय वायु सेना द्वारा सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स के भर्ती पोर्टल, careerindianairforce.cdac.in पर सुबह 10 बजे से उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आइएएफ अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
इससे पहले, भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु भर्ती 2022 अधिसूचना जारी कर चुकी है। आइएएफ अग्निवीरवायु नोटिफिकेशन 2022 के मुताबिक उम्मीदवार 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अग्निवीरवायु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 करने वाले उम्मीदवारों के लिए आइएएफ द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से किए जाने की घोषणा एयर फोर्स अग्निवीरवायु नोटिफिकेशन 2022 में की गई है।
अग्निवीरवायु भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने दसवीं (मैट्रिक) और इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण की हो या तीन वर्षीय डिप्लोमा या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। इन सभी में उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार जन्म 29 दिसंबर 1999 से पहले और 29 जून 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इनके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को निम्नलिखित शारीरिक मानदंडों को पूरा करना होगा:-
हाईट – न्यूनतम 152.5 सेमी
चेस्ट – न्यूनतम फुलाव 5 सेमी
वजन – हाई और आयु के अनुरूप
कॉर्निअल सर्जरी (पीआरके/लेसिक) वाले अयोग्य। आइएएफ के मानकों के अनुसार दृश्यता जरूरी।
हियरिंग – सामान्य हियरिंग जरूरी; 6 मीटर की दूरी से फुसफुसाहट हर कान से सुनने में सक्षम होना जरूरी।
डेंटल – स्वस्थ मसूढ़े, दातों का पर्याप्त समूह और कम से कम 14 दांत जरूरी।
जनरल हेल्थ – शारीरिक बनावट समान्य होना जरूरी। किसी भी प्रकार तीव्र या दीर्घकालिक बीमारी या सर्जिकल डिसेबिलिटी या इंफेक्शन या त्वचा रोग न हो।